Sports

IPL 2024 Delhi Capitals Rishabh Pant big statement on being fit ready to rock after 14 months | Rishabh Pant: ‘ऐसा लग रहा है जैसे…’, फिट होने पर ऋषभ पंत का बड़ा बयान, 14 महीने बाद धमाल मचाने को तैयार



Rishabh Pant: सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार ऋषभ पंत किसी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की तरह ही नर्वस महसूस कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया था. यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेगा जिसका पहला मैच 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स के साथ होगा.
वापसी को लेकर नर्वस हैं पंतपंत दिसंबर 2022 में अपने घर रुड़की जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके बाद अस्पताल और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में लंबा समय बिताया. दिल्ली कैपिटल्स ने पंत का बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, ”मैं उत्साहित हूं लेकिन साथ ही नर्वस भी हूं. ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से डेब्यू करने जा रहा हूं.”
यह चमत्कार से कम नहीं: पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने कहा, ”मैं जिस दौर से गुजरा हूं उसे देखते हुए फिर से क्रिकेट खेलने में सक्षम होना किसी चमत्कार से काम नहीं है. मैं अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों तथा विशेष रूप से बीसीसीआई और NCA के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं. उनका प्यार और समर्थन मुझे मजबूती प्रदान करता रहा है.” 
‘वापसी को लेकर उत्साहित हूं’
दिल्ली कैपिटल्स के सीजन से पहले होने वाले ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने से पहले पंत ने कहा,‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स और आईपीएल में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं. यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसे खेलने का मैं पूरा लुत्फ को उठाता हूं. हमारी टीम के मालिकों और सहयोगी स्टाफ ने शुरू से मेरा पूरा समर्थन किया जिसके लिए मैं उनका तहेदिल से आभारी हूं. मैं दिल्ली कैपिटल्स के अपने परिवार और फिर से प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर बेताब हूं”
विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं पंत
बीसीसीआई ने पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फिट घोषित किया है. पूरी संभावना है कि वह यह दोनों भूमिका निभाएंगे. पंत ने भारत की तरफ से अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top