Indian Premier League Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन (IPL-2024) की नीलामी के लिए कुछ बड़े नामों ने रजिस्टर कराया है. हाल में ही में मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किए गए पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने रजिस्टर नहीं किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ शेयर किए गए रजिस्टर में कुल 1166 खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है.
1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टरभारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में दमदार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष खिलाड़ी जैसे पेसर मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र ने भी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड, जिनका लीग में खेलना संदिग्ध है, ने भी अपना नाम रजिस्टर कर दिया है.
830 भारतीय, 336 विदेशी क्रिकेटर
ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराने वाले 1166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय हैं जबकि 336 विदेशी क्रिकेटर हैं. लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल हैं. 830 भारतीयों में से 18 कैप्ड प्लेयर्स हैं, जिनके नाम हैं वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव.
2 करोड़ के बेस प्राइस पर ये हैं प्लेयर्स
कैप्ड भारतीयों में से केवल 4- हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव, ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. इन चारों को हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है. बाकी 14 खिलाड़ी 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध होंगे.
Kharge hits back at BJP’s swipe
“Three days before the meeting, on October 26, 1937, Tagore wrote to (Jawaharlal) Nehru on this issue. It…

