IPL Opening Ceremony: बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का ऐलान कर दिया है. WPL के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने कमाल दिखाया था. अब आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के लिए भी बीसीसीआई ने बड़े स्टार्स को बुलाया है. इसका आयोजन 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
शाम 6:30 बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनीआईपीएल के 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. उस मैच से पहले शाम 6:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए टाइगर श्रॉफ भी आएंगे. अक्षर और टाइगर के अलावा मशहूर सिंगर सोनू निगम परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: बिना खेले ही वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-5 में भारत के 3 प्लेयर
The stage is set, the lights are bright, and the stars are ready to shine at the #TATAIPL 2024 Opening Ceremony!
Get ready for an unforgettable fusion of cricket and entertainment ft. a stellar lineup!
22nd March6:30 PM onwards pic.twitter.com/7POPthFITx
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
रहमान की म्यूजिक का जादू
चेन्नई में सबकी नजर मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पर होगी. रहमान चेन्नई के ही रहने वाले हैं और ऑस्कर सहित कई बड़े अवॉर्ड जीत चुके हैं. रहमान की म्यूजिक के सभी फैन हैं और वह जब आएंगे तो सबकी नजर उनके ऊपर ही रहेगी. ओपनिंग सेरेमनी के बाद मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी.
ये भी पढ़ें: Watch: रिंकू सिंह के सामने फेल हुआ IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी, 24.75 करोड़ी को लगा दिया गगनचुंबी छक्का, वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रियान पराग से लेकर ‘सुरेश रैना 2.0’ तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर
इस बार बदला रिवाज
आईपीएल आयोजकों ने इस सीजन के शुरुआती मुकाबले में थोड़ा अलग रुख अपनाया है. आमतौर पर ऐसा होता था कि डिफेंडिंग चैंपियन के साथ पिछली बार फाइनल खेलने वाली टीम ही सीजन के पहले मुकाबले में आमने-सामने होती थीं. इस बार ऐसा नहीं होगा. चेन्नई ने 2023 में गुजरात को हराया था, लेकिन वह पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. सीजन के पहले ही मैच में देश के दो बड़े सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे.
Source link

Rahul Gandhi’s visit to Gujarat’s Junagadh Camp postponed to September 19 due to bad weather
The camp is being conducted with inputs from experts across sectors, focusing on inclusive politics and grassroots outreach…