IPL 2023 Records: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 2023 में वर्ल्ड कप, एशिया कप और ICC टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर कई बड़े टूर्नामेंट हुए. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 भी शामिल था. आईपीएल 2024 ऑक्शन अब से कुछ दिन में होने वाले है. ऐसे में आपको हम आईपीएल 2023 के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स की यादें ताजा कराते हैं. इसमें भारतीय से लेकर विदेशी क्रिकेटर्स तक शामिल हैं.
आईपीएल 2023 में लगे सबसे ज्यादा छक्केआईपीएल 2023 में कुल 1124 छक्के लगे थे. आईपीएल इतिहास में यह अब तक किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा नम्बर्स हैं. वहीं, 2022 की बात करें तो इस सीजन में 1062 छक्के लगे थे.
सबसे ज्यादा लगे अर्धशतक
आईपीएल 2023 में 153 अर्धशतक देखने को मिले, जोकि किसी भी सीजन के सबसे ज्यादा नंबर्स हैं. पिछले रिकॉर्ड 118 का था जोकि 2022 आईपीएल में बना था.
सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा शतक भी लगे. कुल 12 सेंचुरी इस सीजन में बल्लेबाजों ने जड़ी थीं. यह किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी की संख्या है.
सबसे तेज अर्धशतक
21 साल के यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 50 रन ठोक डाले थे. आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे तेज फिफ्टी है.
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 200+ रन
आईपीएल 2023 में 37 बार कुल मिलाकर सभी टीमों ने 200+ स्कोर बनाए। यह आंकड़ा किसी भी सीजन का सर्वाधिक है.
सबसे ज्यादा 200 या 200+ रन चेज
आईपीएल 2023 में 8 बार सभी टीमों ने कुल मिलाकर 200 या इससे ज्यादा का टारगेट चेज किया है. भले ही यह आंकड़ा ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी किसी आईपीएल सीजन का सर्वाधिक है.
लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के
कोलकाता नाइटरराइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. वह आईपीएल में लगातार 5 गेंदों पर SIX लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वहीं, वह आईपीएल में आखिरी 5 गेंदों पर 28 रन चेज करने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.
ED raids 13 locations in Punjab, Haryana and Delhi in donkey route case
Sources said that evidence gathered during searches conducted in February and July led to the identification of “second…

