Sports

IPL 2023 Sunil Gavaskar gets autograph from MS Dhoni after joining CSK lap of honour ms dhoni|Video: सचिन-विराट नहीं, इस दिग्गज को अपना सबसे बड़ा हीरो मानते हैं सुनील गावस्कर



Sunil Gavaskar and MS Dhoni: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे, जिसके बाद उनका रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी तोड़ चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली जैसा सितारा मिला, जिन्होंने महज 34 साल की उम्र में ही 74 इंटरनेशनल शतक ठोक दिए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज को अपना सबसे बड़ा हीरो मानते हैं सुनील गावस्कर 
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के सबसे बड़े हीरो का खुलासा अब पूरी दुनिया के सामने हो चुका है. भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने रविवार को देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया. टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेले गए मैच के बाद धोनी ने अपने सीने के पास शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया.
 (@iromeostark) May 14, 2023

 (@pawaskar_sha) May 14, 2023

 (@12th_khiladi) May 14, 2023

पूरी दुनिया के सामने हो चुका खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा सत्र में यह चेपॉक मैदान पर यह आखिरी मैच था. मैच के बाद 41 साल के धोनी टेनिस रैकेट और ऑटोग्राफ वाली टेनिस गेंदों के साथ मैदान में आए और वहां मौजूद दर्शकों को रैकेट की मदद से गेंद देने लगे. धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ी भी मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों को गेंद और टी-शर्ट दे रहे थे तभी गावस्कर पीछे से दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे और फिर धोनी ने उनके सीने के पास शर्ट पर अपना हस्ताक्षर किया.
200 मैचों में कप्तानी करना काफी मुश्किल
मौजूदा सत्र में धोनी ने कप्तान के तौर पर जब चेन्नई के लिए 200वां मैच खेला था तब गावस्कर ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया था. गावस्कर ने इस साल 17 अप्रैल को कहा था, ‘चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना जानती है और ऐसा धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है. किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है, कप्तानी एक बोझ की तरह है जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित करता है लेकिन माही अलग हैं, वह एक अलग कप्तान हैं. उनके जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और ना ही भविष्य में कोई उनके जैसा होगा.’ धोनी 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. आईपीएल में भी उन्होंने चार खिताब जीते है और उनकी टीम मुंबई इंडियंस (पांच खिताब) के बाद इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है.



Source link

You Missed

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
Top StoriesNov 4, 2025

वाराणसी हवाई अड्डे पर उड़ान में बाहर निकलने के दरवाजे खोलने की कोशिश करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

वाराणसी: एक उड़ान के दौरान एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने कथित तौर पर उड़ान…

Scroll to Top