IPL 2023 Breaking News: भारत में धूमधड़ाका लीग की शुरुआत होने में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. इससे पहले आईपीएल टीमों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनकर फैंस और फ्रेंचाइजी दोनों को ही सदमा लगने वाला है. ये खबर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से जुड़ी है. साउथ अफ्रीका के कई मैच विनिंग खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस खबर ने आईपीएल टीमों की टेंशन और बढ़ा दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा बीसीसीआई लेटर
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीमों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई को लेटर भी लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि आईपीएल के पहले कुछ मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. खिलाड़ी 2 अप्रैल के बाद ही टीमों से जुड़ सकेंगे.
सामने आई बड़ी वजह
साउथ अफ्रीका के खिलाडियों के आईपीएल के शुरुआती मैचों में न आने की एक बड़ी वजह सामने आई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है जोकि मार्च के लास्ट में शुरू होगी. यह वनडे सीरीज टीम को साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से बेहद जरूरी है. साउथ अफ्रीका को अगर इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो नीदरलैंड्स को हर हाल में हराना होगा. इसी के चलते साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. टीम 31 मार्च और 2 अप्रैल को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले खेलेगी.
ये खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद (मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन) दिल्ली कैपिटल्स (नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी) मुंबई इंडियंस (ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस) डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (डेविड मिलर) लखनऊ सुपर जायंट्स (क्विंटन डी कॉक) पंजाब किंग्स (कगिसो रबाडा)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Rebel TMC MLA vows to lay foundation stone for ‘Babri Masjid’ in West Bengal’s Murshidabad
KOLKATA: Rebel Trinamool Congress MLA Humayun Kabir is all set to lay the foundation stone for a ‘Babri…

