Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2023 Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को धर्मशाला में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ पंजाब किंग्स टीम आईपीएल-2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद पंजाब टीम 8 विकेट पर 198 रन ही बना पाई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पंजाब की बढ़ी मुश्किलपंजाब किंग्स की इस हार के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली ये टीम अब 10 टीमों की तालिका में 8वें नंबर पर है, जिसके 12 अंक हैं. दिल्ली के 13 मैचों में 5वीं जीत दर्ज करने के बाद 10 अंक हो गए हैं. पंजाब के पास अभी एक मैच और है लेकिन उसे जीतने के बाद भी ये टीम दूसरे परिणामों पर निर्भर रहेगी.
लिविंगस्टोन ने की कोशिश
पंजाब के लिए इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने काफी कोशिश की लेकिन वह जीत नहीं दिला पाए. नंबर-4 पर उतरे इस बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 94 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 9 छक्के जड़े. अथर्व तायड़े ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए. वह रिटायर्ड आउट होकर लौटे. अथर्व ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए जबकि खलील अहमद और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
रिली रॉसो का बल्ले से धमाल
इससे पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रिली रॉसो के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में 2 विकेट पर 213 रन बनाए. दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाते हुए एक महीने बाद वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए. उन्होंने आखिरी मैच 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. पृथ्वी ने 35 गेंद में 50 रन पूरे किए जो आईपीएल में पिछली 13 पारियों में उनका पहला अर्धशतक रहा. 
पृथ्वी शॉ का पचासा
पृथ्वी अपनी पारी में 38 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिये 94 रन जोड़े जो इस सत्र की उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके बाद रोसोयू ने आईपीएल में पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी खिलाड़ी कागिसो रबाडा को छक्का लगाकर हाथ खोले. रबाडा ने 3 ओवर में 36 रन दे डाले जबकि सैम करेन ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए.



Source link