IPL 2023 Auction Players Final List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट सामने आ गई है. आपको बता दें कि शुरुआत में 991 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में डाला गया था, जो अब सिर्फ 405 रह गए हैं. यानी ऑक्शन से पहले ही 586 खिलाड़ी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.
405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से होगा. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें से 273 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस बार 4 एसोसिएट नेशन्स के खिलाड़ी भी फाइनल लिस्ट में शामिल किए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार 119 कैप्ड प्लेयर और 282 अनकैप्ड प्लेयर ऑक्शन में उतरेंगे.
https://t.co/fpLNc6XSMH
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
टीमों के पास 87 स्लॉट ही बाकी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही बाकी हैं, ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट इस ऑक्शन में काफी बड़ी रहने वाली है. इस बार 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. वहीं, 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है और 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है.
14 देशों के खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसकी लिस्ट में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (8), नीदरलैंड (7), बांग्लादेश (6), यूएई (6), जिम्बाब्वे (6), नामीबिया (5) और स्कॉटलैंड (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
UP Best Waterfall: यूपी के तीन जिलों को कवर करता है ये वाटरफॉल, नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे; पिकनिक के लिए परफेक्ट ठिकाना – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 26, 2025, 08:51 ISTPlaces to visit near Varanasi and Chandauli: मिर्जापुर में चंदौली व वाराणसी के…

