MI vs SRH: आईपीएल 2023 में मंगलवार(18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ मुंबई की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आई है तो वहीं, सनराइजर्स ने भी कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में 23 रनों से मात दी थी. इस बीच अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा है कि वह मंगलवार को होने वाले इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं रहेंगे. अपने यू ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई की गेंदबाजी में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं. मेरे हिसाब से अर्जुन तेंदुलकर और डुआन जानसन को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि आप शायद यहां पर अर्जुन तेंदुलकर को खेलते हुए ना देखें. इस बात की पूरी संभावना है.
कोलकाता के खिलाफ किया था डेब्यू
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम के पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल कैप थमाई थी. हालांकि, अपने पहले आईपीएल मैच में वह कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2 ओवर डाले और 17 रन खर्च किए.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की तो, दोनों टीमों की ने अभी तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों को 2-2 जीत मिली हैं. मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में आठवें पायदान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद उनसे एक पायदान नीचे नौवें नंबर पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों की मंगलवार को होने वाले इस मैच में जीत दर्ज करने पर निगाहें रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

