IPL 2023 Mini Auction Date: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के बीच आईपीएल (IPL 2023) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली क्रिकेट लीग है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है. ये मिनी ऑक्शन कहां होगा इसकी जानकारी भी सामने आ रही है.
इस तारीख को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी पीटीआई को दी. इस नीलामी की मेजबानी की दौड़ में तुर्की का शहर इस्तांबुल, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी शामिल थे लेकिन बीसीसीआई ने केरल के तटीय शहर को चुना है.
बीसीसीआई अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘लॉजिस्टिक जरूरतों और तारीखों को देखते हुए कोच्चि सबसे उपयुक्त विकल्प है.’ पिछली नीलामी के उलट इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की कम संख्या में नीलामी होगी. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों पर खर्च करने वाली रकम को 90 से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.
आईपीएल को सबसे बड़ी लीग बनाने की योजना
आईपीएल ने साल 2023-2027 साइकिल के लिए 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे हैं, जिससे वह प्रति मैच के मूल्य के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग बन गई है. आने वाले आईपीएल में ढाई महीने में 10 टीमों के बीच 94 मैचों का आयोजन करने की योजना है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने हाल ही में कहा कि नए प्लान के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है, जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग नहीं बन सके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
‘पढ़ाने आया था, क्या पता था कुत्ते गिनने होंगे?’ टीचरों के दर्द पर क्या बोले शिक्षाविद्? CM योगी से की ये मांग teachers to count stray dogs in aligarh and raebareli order now educationists js rajput and dr kureel demand cm yogi to stop this derogatory dogs tracking by teachers
Stray dogs counting by Teachers:‘मैं शिक्षण में इसलिए आया था कि बच्चों को पढ़ाउंगा लेकिन क्या पता था…

