Punjab Kings vs Mumbai Indians, Playing 11: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 46वां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरी. मोहाली में इस मुकाबले में रोहित ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच रोहित ने टॉस के बाद एक खिलाड़ी को लेकर अपडेट दे दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टॉस जीतने पर ये बोले रोहित
मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘मैंने शिखर धवन से पूछा कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी करो, इसलिए हम पहले फील्डिंग करेंगे. यह एक अच्छी पिच है, हमने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा किया है. इसलिए हम अपनी ताकत पर टिके रहेंगे. आप हमेशा ऐसी पिचों पर स्कोर अपने सामने रखना चाहते हैं. संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है.’
ये मैच विनर हुआ बाहर
रोहित ने बताया कि टीम के पेसर रिली मेरेडिथ चोटिल हैं और मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मेरेडिथ के पास लगातार 140 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की काबिलियत है. 26 साल के रिली ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले हैं और 7 विकेट झटके हैं. उनकी जगह टीम में आकाश मधवाल को शामिल किया गया.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और अरशद खान
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

