Sports

IPL 2023 में पहला मैच हारते ही कप्तान धवन ने खोया आपा, इन पर फोड़ा पंजाब की हार का ठीकरा



IPL 2023: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि अगर उनकी टीम ने 175-180 का स्कोर बनाया होता तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच का नतीजा अलग हो सकता था. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक मार्कंडेय (15 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रन की मदद से 9 विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. सनराइजर्स ने इसके जवाब में राहुल त्रिपाठी के नाबाद 74 रन की मदद से 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 में पहला मैच हारते ही कप्तान धवन ने खोया आपा
शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, ‘बल्लेबाजी करते हुए हमने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इसलिए हमें इस मैच में हार झेलनी पड़ी. इस विकेट पर 175 से लेकर 180 रन का स्कोर अच्छा होता.’ शिखर धवन ने कहा, ‘विकेट अच्छा था लेकिन इस पर गेंद सीम और स्विंग ले रही थी. हमें इस मैच से काफी सबक मिला और हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.’ 
इन पर फोड़ा पंजाब की हार का ठीकरा
सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्कराम ने मार्कंडेय की तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद की जगह इस भारतीय स्पिनर को खिलाने का फैसला सही साबित हुआ. मार्करम ने कहा, ‘यह अच्छा फैसला नहीं था, लेकिन मार्कंडेय ने इसे सही साबित कर दिया. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. उसने शानदार गेंदबाजी की. उसने वास्तव में मौके का पूरा फायदा उठाया. वह काफी चर्चा में रहा है और उसने साबित कर दिया कि यह सही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top