Sports

IPL 2023 में बल्लेबाजों के लिए काल बनेंगे ये 2 स्पिनर्स, विरोधी टीमों को कर देंगे तहस-नहस!



IPL 2023 Cricketers: IPL 2023 का रोमांच कल से शुरू हो गया है. IPL 2023 में पहला मैच कल शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दो ऐसे घातक स्पिन गेंदबाज हैं, जो IPL 2023 में बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे और विरोधी टीमों को तहस-नहस करके रख देंगे. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 2 स्पिन गेंदबाजों पर, जो IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल IPL 2023 में बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे और विरोधी टीमों को तहस-नहस करके रख देंगे. युजवेंद्र चहल का IPL में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. पिछले साल IPL 2022 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके थे और पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया था. युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करती रही है. युजवेंद्र चहल IPL के बेहद खतरनाक स्पिन गेंदबाज माने जाते हैं. युजवेंद्र चहल ने IPL के 131 मैचों में 21.83 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है. आईपीएल में युजवेंद्र चहल 1 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. आईपीएल 2023 में भी युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं. IPL में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 
2. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खूंखार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा IPL 2023 में बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे और विरोधी टीमों को तहस-नहस करके रख देंगे. वानिंदु हसरंगा ने अभी तक अपने छोटे से आईपीएल करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले साल IPL 2022 में लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 26 विकेट झटके थे और वह पर्पल कैप का खिताब जीतने से महज 1 विकेट से चूक गए थे. वानिंदु हसरंगा का IPL में अभी तक का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वानिंदु हसरंगा ने IPL के 18 मैचों में 18.85 की गेंदबाजी औसत से 26 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है. आईपीएल में वानिंदु हसरंगा 1 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2023 में भी वानिंदु हसरंगा कहर मचा सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता सकते हैं. वानिंदु हसरंगा घातक स्पिन गेंदबाजी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

India needs 136.49 billion dollars annually to support farmers against climate change: Report
Top StoriesOct 23, 2025

भारत को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ किसानों का समर्थन करने के लिए प्रति वर्ष 136.49 अरब डॉलर की आवश्यकता है: रिपोर्ट

अपने शोध में क्लाइमेट फोकस ने पाया कि वियतनाम, इंडोनेशिया और भारत जैसे एशियाई किसान 2024 में औसतन…

Scroll to Top