LSG vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेजी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया था. ऐसे में आइए आपको बताते हैं ये मैच कब और कितनी बचे से खेला जाएगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
LSG vs CSK मैच के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल
मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाना था. लेकिन उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में ये मुकाबला अब चार की जगह तीन मई को खेला जाएगा. दरअसल, मतदान प्रतिशत में कमी ना आए इसलिए ये बड़ा फैसला लिया गया है. 
लखनऊ सुपर जाएंट्स के दो खिलाड़ी चोटिल
केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण कमजोर पड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बुधवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से सतर्क रहना होगा जो वापसी करने के लिए बेताब है. लखनऊ की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई थी. राहुल आरसीबी के खिलाफ इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है. उनादकट रविवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते समय फिसलकर चोटिल हो गए थे.
आईपीएल 2023 के लिए CSK की टीम
एमएस धोनी (कप्तान), बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, सिसांदा मगाला, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिमरनजीत सिंह.
आईपीएल 2023 के लिए LSG की टीम
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक.
ये भी पढ़ें



Source link