Team India: IPL 2023 के दौरान एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर IPL 2023 टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ सकते ह, जिससे उनके फैंस को करारा झटका लगने वाला है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ेंगे रोहित और विराट!
हेड कोच राहुल द्रविड़ 23 या 24 मई को लंदन के लिए टीम इंडिया के कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स के साथ रवाना हो सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘राहुल द्रविड़ मई के आखिरी हफ्ते में 23 या 24 मई के आसपास लंदन के लिए रवाना होंगे. कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स अपनी आईपीएल टीम के कमिटमेंट को पूरा करने के बाद रवाना होंगे. कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स द्रविड़ के साथ चले जाएंगे, क्योंकि उनका आईपीएल अभियान समाप्त हो जाएगा.’ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती हैं, तो फिर इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी जुड़ सकता है.
अजिंक्य रहाणे के पास सुनहरा मौका
बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अजिंक्य रहाणे का रास्ता खुल सकता है. सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त अनुभव नहीं होने के कारण, चयनकर्ता WTC फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे को वापस बुला सकते हैं. केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं, जिससे शुभमन गिल को मध्य क्रम में एक स्लॉट खोजने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ये हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

