Sports

IPL 2023 के बीच में हैदराबाद टीम के लिए आई बुरी खबर, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर



IPL 2023 News: IPL 2023 के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का एक मैच विनर खिलाड़ी IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी का चोटिल होकर IPL 2023 सीजन से बाहर होना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये क्रिकेटर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी की मदद से मैच जिताने के लिए जाना जाता है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच में हैदराबाद टीम के लिए आई बुरी खबर
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. आपके जल्द फिट होने की कामना करते हैं वाशी.’ सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस आईपीएल सीजन में गेंद और बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. वॉशिंगटन सुंदर IPL 2023 में अभी तक खेले गए अपने 7 मैचों में 3 विकेट ही ले पाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने इस आईपीएल 2023 सीजन के 7 मैचों में कुल 17.4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 146 रन लुटा दिए. वॉशिंगटन सुंदर को इस दौरान 3 विकेट ही मिल पाए. वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से भी बुरी तरह नाकाम रहे हैं. 

ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर
वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल 2023 सीजन के 7 मैचों में कुल 60 रन ही बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के अपने आखिरी मैच में 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वॉशिंगटन सुंदर ने साथ ही 15 गेंदों पर 24 रन भी बनाए थे. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और 265 रन भी बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 16 वनडे मैचों में 16 विकेट और 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे मैचों में 233 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं. 58 IPL मैचों में वॉशिंगटन सुंदर ने 36 विकेट हासिल किए हैं और 378 रन भी बनाए हैं.



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top