MI vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया. गुजरात टाइटंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के खराब खेल पर बड़ा बयान दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या!
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे.’ हार्दिक ने कहा, ‘हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे. हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिए. लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया.’
जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा. इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ टॉप पर है. रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी रोमांचक मैच साबित हुआ. हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी.’
रोहित ने आगे कहा, ‘पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था. मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था.’
सूर्यकुमार यादव बने मैन ऑफ द मैच
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया. सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ.’ वहीं, गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए.
From Patna to Delhi, BJP’s new president keeps low profile, delivers smartly
The BJP fielded Nabin in a by-election and he emerged victorious. After delimitation, Patna West was named as…

