Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Highlights: आईपीएल के मौजूदा सीजन के एलिमिनेटर मैच में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर 182 रन बनाए. इससे लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला. क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ टीम के लिए पेसर नवीन उल हक ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जल्दी आउट हुए रोहित और ईशानमुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दोनों ओपनर 38 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा (11) को नवीन उल हक ने आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (15) को यश ठाकुर ने विकेट के पीछे निकोलस पूरन के हाथों कैच करा दिया.
नवीन ने एक ही ओवर में सूर्या-ग्रीन को बनाया शिकार
सूर्या और कैमरन ग्रीन ने फिर टिककर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की शानदार साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को नवीन ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार को कृष्णप्पा गौतम ने कैच कर लिया. सूर्या ने 20 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 33 रन जोड़े. नवीन ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन (41) को बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा.
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

