IPL 2023 Auction: प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2023) की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए खिलाड़ियों पर बोली दिसंबर-2022 में लगनी है जिसकी तारीख तय कर ली गई है. आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तय समय-सीमा भी खत्म हो गई है जिसकी पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी. इसमें 1000 के करीब खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. कोच्चि में 23 दिसंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.
991 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है कि आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा समाप्त हो गई है. नीलामी के लिए 714 भारतीयों और 277 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध कराया है. इसमें इंग्लैंड के धुरंधर बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, जो रूट और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. कोच्चि में 23 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी बिकेंगे.
109 खिलाड़ी दो देशों से
कुल 714 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लिस्ट में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें असोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं – बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करेन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया हैं जिनकी संख्या 57 है जबकि दक्षिण अफ्रीका से 52 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूएई, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स से भी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
एडमीड्स ही Auctioneer
इस बीच, कोच्चि में होने वाले आईपीएल-2023 के मिनी-ऑक्शन में ह्यूज एडमीड्स ही नीलामीकर्ता के रूप में लौटेंगे. बीसीसीआई को इस बात को लेकर आशंका थी कि क्या एडमीड्स स्वास्थ्य कारणों से इस ऑक्शन का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. अब ए़डमीड्स ने खुद ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
How Did the Actor Die? – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Peter Greene, the actor famous for his performances in The Mask and Pulp Fiction,…

