IPL 2023 Auction: T20 वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है. अब सभी की निगाहें आईपीएल 2023 (IPL 2023) के होने वाली नीलामी पर टिकी है. 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेंशन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंपनी है. अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में एक स्टार प्लेयर सबसे महंगा बिक सकता है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर है. इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कमाल का प्रदर्शन किया है.
सबसे महंगा बिक सकता है ये प्लेयर
IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी में इंग्लैंड (England) के घातक ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) सबसे महंगे बिक सकते हैं. उन्होंने खरीदने के लिए टीमें जंग करती हुई दिखाई दे सकती हैं. सैम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के बड़े महारथी हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें.
गेंदबाजी में किया सुधार
सैम करेन (Sam Curran) इंग्लैंड की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के लिए वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनकी गेंदों को खेलना बिल्कुल आसान नहीं है. पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में बहुत सुधार हुआ है. वहीं, निचले क्रम पर उतरकर वह धाकड़ बैटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में किया कमाल
सैम करेन (Sam Curran) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 13 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड मिला. IPL में वह किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. IPL में वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 32 मैचों में 337 रन बनाए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Who Is Joaquim Valente? 5 Things About Gisele Bündchen’s Husband – Hollywood Life
View gallery Image Credit: GC Images Congratulations are in order for Gisele Bündchen and her boyfriend, Joaquim Valente,…

