Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस मैच ये बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी को केकेआर के पिछले मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
KKR की टीम को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आंद्रे रसेल चोटिल हो गए थे और बीच मैच में ही मैदान से बाहर चले गए थे. पारी का 19वां ओवर डालने आए रसेल को पहली गेंद डालने के बाद अपने पैर में कुछ परेशानी महसूस हुई. इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर चले गए थे.
हैदराबाद के खिलाफ दिखाया दम
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. चोट के चलते मैदान से बाहर होने से पहले आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे बड़े मैच विनर के बिना मैदान पर उतरना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, डेविड वीजे, मनदीप सिंह, आर्या देसाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Mayo Clinic creates tool to predict Alzheimer’s risk before symptoms
NEWYou can now listen to Fox News articles! A team of Mayo Clinic scientists have created a way…

