IPL 2022, LSG vs RCB: कोलकाता में बारिश के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला शुरू होने में देरी है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मैच ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा. मुकाबला 7.30 बजे शुरू होना था, लेकिन मैदान पर कवर होने के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. कोलकाता में अगर बारिश जारी रहती है तो फिर इस मुकाबले का क्या होगा, अगर मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो नतीजा कैसे निकलेगा. ये वो सवाल हैं जो क्रिकेट फैंस के जहन में आ रहे होंगे. आपके इन्हीं इन सवालों का जवाब हम आपको यहां बता रहे हैं.
आईपीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक, यदि आवश्यक हो तो प्रत्येक टीम को कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर एक्सट्रा टाइम के बाद ये पांच ओवर भी नहीं किए जाते हैं तो सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकाला जाएगा. हालांकि कंडीशन अगर इजाजत देता है तब ही ऐसा होगा.
…तो लखनऊ की टीम पहुंच जाएगी क्वालीफायर-2 में
अगर सुपर ओवर भी नहीं होता है तो लीग स्टेज के प्वाइंट टेबल को देखा जाएगा. जो भी टीम अंक तालिका में बेहतर स्थान में होगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो लखनऊ की टीम विजेता हो जाएगी, क्योंकि अंक तालिका में वह आरसीबी से ऊपर है. वह तीसरे और आरसीबी चौथे स्थान पर है. लखनऊ ने लीग स्टेज में 14 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक हासिल किए थे तो आरसीबी को 8 मैचों में जीती मिली थी. उसके कुल 16 अंक हैं.
फाइनल के लिए है रिजर्व डे
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. खिताबी मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है. अगर बारिश के कारण 29 मई को मैच नहीं हो पाता है तो 30 मई को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 8 बजे से खेला जाएगा.
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

