Sports

ipl 2022 trent boult rajasthan royals fast bowler mumbai indians ipl 2022 mega auction trent boult by rajasthan royals|IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने रफ्तार के इस सौदागर को खरीदा, डर से खौफ खाएंगी दूसरी IPL टीमें!]



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन बेंगलुरु में हो रहा है. किसी भी टीम के लिए गेंदबाज बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. वहीं, चार ओवर के कोटे में रन बचाने के साथ उनके ऊपर विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है. वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाकड़ रफ्तार के लिए फेमस एक खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. 
इस घातक गेंदबाज को राजस्थान ने खरीदा 
राजस्थान टीम ने न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. बोल्ट बहुत ही घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में हर वो हथियार है, जिससे वो विरोधी टीम को धराशाही कर सकते हैं. आईपीएल में वह पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे, लेकिन मुंबई टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. अब वह राजस्थान को चैंपियन को बनाने के लिए खेलेंगे. बोल्ट रफ्तार के महारथी हैं. राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. 
 
BID DONE – Trent Boult is SOLD to @rajasthanroyals for INR 8 Crore #TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
रफ्तार के सौदागर हैं बोल्ट 
ट्रेंट बोल्ट अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. उनकी इनस्विंगर को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. बोल्ट ने 62 आईपीएल मैचों में 76 विकेट झटके हैं.  इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.39 का रहा है। साथ ही उनका औसत 26.09 का रहा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में बोल्ट हर 19वीं गेंद पर विकेट निकालते हैं. पिछले दो आईपीएल में बोल्ट ने 29 मैचों में 38 विकेट निकाले हैं. 
अपने दम पर बनाया मुंबई को चैंपियन 
ट्रेंट बोल्ट पिछले कुछ सालों में मुंबई टीम के लिए खेलते हुए आ रहे थे. मुंबई को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा था. राजस्थान ने इससे पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को खरीदा है. बोल्ट के राजस्थान में जाने से उनका गेंदबाजी आक्रामण मजबूत हुआ है. वह गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं, टी20 उनका प्रदर्शन बहुत ही काबिलेतारीफ रहा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स टीम ने 8 करोड़ रुपये में हीरे को अपने साथ जोड़ लिया है. 



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top