Sports

IPL 2022 T natarajan bowling in SRH Yorker king jasprit bumrah indian team rohit sharma australia | IPL 2022 के बाद टीम इंडिया में शामिल होगा ये घातक गेंदबाज! बनेगा बुमराह का बॉलिंग पार्टनर



T Natarajan In IPL Team India: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए एक खिलाड़ी बहुत ही तूफानी गेंदबाजी कर रहा है. ऐसे में ये प्लेयर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकता है. ये खिलाड़ी अपनी खतरनाक गेंदों के लिए फेमस है. 
टीम इंडिया में शामिल हो सकता है ये प्लेयर 
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले टी नटराजन (T Natarajan) टीम इंडिया में जल्द ही एंट्री मार सकते हैं. नटराजन (T Natarajan) बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके पास वह कला कि वो किस भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. आईपीएल 2022 में नटराजन ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. नटराजन ने अपनी गेंदों के दम पर ही सभी का दिल जीता है. 
हैदराबाद के लिए किया कमाल 
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए टी नटराजन ने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद की अहम कड़ी बन गए हैं. नटराजन (T Natarajan) डेथ ओवर्स में बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. 
बन सकते बुमराह के नए साथी 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्हें श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में सेलेक्टर्स आईपीएल के बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मोहम्मद शमी की जगह टी नटराजन (T Natarajan) को शामिल कर सकते हैं. नटराजन बिल्कुल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अंदाज में गेंदबाजी करते हैं. वह उनके साथ गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. 
टीम इंडिया के खेले तीनों ही फॉर्मेट 
टी नटराजन (T Natarajan) ने टीम इंडिया (Team India) के तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. टी नटराजन (T Natarajan) ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं. नटराजन (T Natarajan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर शानदार खेल दिखाया था. अब आईपीएल 2022 में अपने खेल के दम पर वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 



Source link

You Missed

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

Scroll to Top