नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद कयास लगाए जाने लगे कि मुंबई की टीम लगातार दूसरे साल खिताबी रेस से बाहर रहेगी. लेकिन मुंबई की टीम उन टीमों में से नहीं है जो आराम से हार मान लेती है. एक मैच में हार झेलते ही मुंबई ने अपनी टीम में एक घातक बल्लेबाज की वापसी करा दी है. 
मुंबई में इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी उंगली की चोट से उबरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले गुरुवार को अपनी टीम मुंबई इंडियन्स से जुड़ गए हैं.  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को कहा कि सूर्यकुमार ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम से जुड़ गए हैं. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगने के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे थे. वह 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए सीजन के शुरुआती आईपीएल मैच में नहीं खेल पाए थे.
रोहित ने भी ली राहत की सांस
फ्रेंचाइजी से जारी बयान के मुताबिक, ‘सूर्यकुमार यादव अपने अनिवार्य क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं. उन्होंने टीम के अपने साथी कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह के साथ सत्र में हिस्सा लिया था. उनकी मौजूदगी से टीम उत्साहित है.’ मुंबई को 27 मार्च को दिल्ली ने चार विकेट से हराया था. टीम 178 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही थी. दिल्ली ने अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच सातवें विकेट के लिए अटूट 75 रन की साझेदारी के दम पर मैच को 18.2 ओवर में जीत लिया था.
सबसे सफल कप्तान हैं रोहित
आईपीएल में अबतक सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को ही माना जाता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम संयोजन, सपोर्ट स्टाफ से लेकर मैनेजमेंट और बेंच स्ट्रेंथ तक चैंपियन मोड में नजर आती है. अब तक मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जीता है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद सीएसके का नाम आता है, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है.  
                India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
NEW DELHI: Sri Lanka’s Opposition Leader Sajith Premadasa has called for a deeper and more dynamic partnership with…

