Sports

IPL 2022 SRH vs RR Bhuvneshwar kumar no ball give chane josh buttler sanju samson Hyderabad Rajasthan | IPL 2022: सिर्फ 1 गेंद की वजह से हैदराबाद के लिए विलेन बने Bhuvneshwar kumar, देखें VIDEO



नई दिल्ली: इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए हैं. हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज मैच में कमाल नहीं दिखा पाया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार से एक गेंद ऐसी हो गई, जिससे वो हैदराबाद के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए.
इस गेंद की वजह से विलेन बने भुवनेश्वर
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में जोस बटलर को किस्मत का भरपूर साथ मिला. हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही जोस बटलर पर दबाव बनाया और खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में बटलर को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया और बटलर बच गए.
Damn No-ball pic.twitter.com/qA35PtMaXG
— ) March 29, 2022
इस तरह बटलर को मिला जीवनदान 
भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर की शुरुआती चार गेंद बहुत ही खतरनाक तरीके से फेंकी, जिन पर बटलर कोई भी रन नहीं बना पाए. उनकी लय देखकर ऐसा लग रहा था कि भुवनेश्वर मैच में आज कुछ अलग करने के मूड में हैं, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह हैदराबाद के लिए विलेन बन गए. पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने करारा शॉट मारा, जिस पर अब्दुल समद ने शानदार कैच लपका. जोस बटलर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन जा ही रहे थे कि अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया और भुवनेश्वर कुमार विलेन बन गए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 
राजस्थान  ने बनाए 210 रन 
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी संजू सैमसन ने खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. उनके अलावा जोश बटलर ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें तीन लंबे छक्के शामिल थे. इन बल्लेबाजों की मदद से ही राजस्थान ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया.




Source link

You Missed

Youth allegedly kidnapped by Maoists on suspicion of being police informer in MP’s Balaghat
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश के बलाघाट में माओवादियों द्वारा पुलिस के सूत्र होने की संदेह में युवक का कथित तौर पर अपहरण किया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के माओवाद प्रभावित बलाघाट जिले में एक युवक को माओवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सूत्र…

Rajnath Singh to inaugurate conference on future of defence land management, cantonment administration
Top StoriesSep 18, 2025

राज्यसभा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भविष्य के रक्षा भूमि प्रबंधन और कैंटनमेंट प्रशासन पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रक्षा संपत्ति निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन…

Scroll to Top