नई दिल्ली: इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए हैं. हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज मैच में कमाल नहीं दिखा पाया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार से एक गेंद ऐसी हो गई, जिससे वो हैदराबाद के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए.
इस गेंद की वजह से विलेन बने भुवनेश्वर
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में जोस बटलर को किस्मत का भरपूर साथ मिला. हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही जोस बटलर पर दबाव बनाया और खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में बटलर को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया और बटलर बच गए.
Damn No-ball pic.twitter.com/qA35PtMaXG
— ) March 29, 2022
इस तरह बटलर को मिला जीवनदान
भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर की शुरुआती चार गेंद बहुत ही खतरनाक तरीके से फेंकी, जिन पर बटलर कोई भी रन नहीं बना पाए. उनकी लय देखकर ऐसा लग रहा था कि भुवनेश्वर मैच में आज कुछ अलग करने के मूड में हैं, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह हैदराबाद के लिए विलेन बन गए. पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने करारा शॉट मारा, जिस पर अब्दुल समद ने शानदार कैच लपका. जोस बटलर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन जा ही रहे थे कि अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया और भुवनेश्वर कुमार विलेन बन गए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
राजस्थान ने बनाए 210 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी संजू सैमसन ने खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. उनके अलावा जोश बटलर ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें तीन लंबे छक्के शामिल थे. इन बल्लेबाजों की मदद से ही राजस्थान ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया.
Source link
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

