Sports

IPL 2022 Shreyas Iyer may become captian of RCB KKR Punjab Kings after IPL 2022 Mega Auciton Highest bid CSK |लखनऊ-अहमदाबाद नहीं, Shreyas Iyer बन सकते हैं इन टीमों के कप्तान! Mega auction में खरीदने के लिए होगी जंग?



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर सभी की बेसब्री का बढ़ती जा रही है. अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम ने तीन विस्फोटक खिलाड़ी चुनकर विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं. धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनका उतरना तय है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  पर आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में बड़ी बोली लग सकती है और तीन टीमें ऐसी हैं, जो उन्हें कप्तान बनाने के लिए बेताव हैं. 
अय्यर हैं शानदार बल्लेबाज 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन कप्तानी के लिए भी फेमस हैं. उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल तक का सफर तय किया था. वह गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. बीच मैदान पर गेंदबाजों को निर्देश भी देते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं और अपनी लय में होने पर वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं.  
1. आरसीबी 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में आरसीबी (RCB) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खरीदकर कप्तान बना सकती है. कप्तानी के साथ-साथ अय्यर मिडिल ऑर्डर (Middle order) में धाकड़ बल्लेबाजी भी करने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह हमेशा ही बड़े शॉट लगाने के लिए फेमस हैं. आरसीबी (RCB) को मिडिल ऑर्डर में कभी भी स्थाई खिलाड़ी नहीं मिला पाया. अय्यर इस कमी को पूरा कर सकते हैं. 
2. केकेआर 
आईपीएल 2021 (IPL) के सीजन में केकेआर (KKR) टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां, उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तब केकेआर (KKR) की कमान दिग्गज खिलाड़ी इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में थी, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  केकेआर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. केकेआर (KKR) ने किसी भी धाकड़ बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया है. वह अय्यर पर बड़ा दांव लगा सकती है. 
3. पंजाब किंग्स 
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh). वहीं, पुराने कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) टीम से किनारा कर गए. पंजाब को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो टीम को एक सूत्र में बांध कर चले. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस पर बिल्कुल फिट बैठते हैं. पंजाब (Punjab Kings) की टीम उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. 
 



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top