Sports

IPL 2022 sanjay manjrekar speaks on ravichandran ashwins says he has problems on flat tracks | Sanjay Manjrekar on R Ashwin: संजय मांजरेकर के निशाने पर अश्विन, दिया ऐसा बयान जिससे फैंस को गु्स्सा आना तय!



Sanjay Manjrekar on R Ashwin: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पिनर आर अश्विन पर एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फ्लैट पिचों पर अश्विन को गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मांजरेकर ने कहा कि जहां गेंद टर्न होती है वहां तो अश्विन बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं, लेकिन जहां गेंद टर्न नहीं होती वहां पर वे बहुत अधिक वेरिएशन करने लगते हैं और अंत में कुछ भी हासिल नहीं होता.
बता दें कि अश्विन आईपीएल-2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 15 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. हालांकि उनका इकोनॉमी रेट कम रहा है, जो 7.33 का है. अश्विन गेंद के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह करीब 31 के औसत से 185 रन बना चुके हैं. 
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि वानिंदु हसरंगा और चहल, ये दो लेग स्पिनर हैं, मुझे लगता है कि पिच उनके प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है. लेकिन अगर पिच पर टर्न होता है तो राजस्थान का अश्विन और चहल का दोतरफा स्पिन आक्रमण और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि तब अश्विन खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं.  
‘डेथ बॉलिंग आरआर की है कमजोरी’
मांजरेकर ने भी डेथ बॉलिंग को राजस्थान टीम की कमजोरी बताया. उन्होंने कहा कि हर टीम की एक कमजोरी होती है और राजस्थान की डेथ बॉलिंग कमजोरी है. ट्रेंट बोल्ट एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है, लेकिन उन्हें नई गेंद से उसका इस्तेमाल करना होगा क्योंकि डेथ ओवरों में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है.
मांजरेकर ने प्रसिद्ध कृष्ण का समर्थन किया है और उन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछला मैच उनके लिए खराब रहा. मांजरेकर ने कहा कि ओबेद मैककॉय एक सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं और वे उस पर भरोसा करेंगे. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमें शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच का विजेता रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top