Sports

ipl 2022 runner up rajasthan royals gets whopping amount as prize money | IPL 2022: हारकर भी मालामाल हुई राजस्थान रॉयल्स, इतनी रकम लेकर जाएगी घर



IPL Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की ट्रॉफी पर गुजरात टाइटंस ने कब्जा कर लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
राजस्थान को मिले इतने करोड़ रुपये
इस जीत के बाद गुजरात की टीम पर बीसीसीआई ने जमकर पैसे बरसाया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात को 12.5 करोड़ रुपये मिले. तीसरे स्थान पर आरसीबी थी. उसे खाते में 7 करोड़ रुपये आए. वहीं चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले. 
खिलाड़ियों की भी हुई अच्छी खासी कमाई
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी खूब पैसे मिले. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपये मिले. चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए. वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के ओपनर जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपये मिले. बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए.
फाइनल मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. टीम की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं, गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए. गुजरात ने 131 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर शुभमन गिल 45 और डेविड मिलर 32 रन पर नाबाद रहे. हार्दिक ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए.  
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज, विधानसभा परिसर में सीएम योगी करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

Last Updated:December 23, 2025, 09:32 ISTजयंती समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’…

Scroll to Top