नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही है. टीम में टीम में बड़े- बड़े स्टार प्लेयर्स शामिल हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
टीम को मिला नया कप्तान
विराट कोहली ने पिछले सीजन आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. इस बार फॉफ डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया है.इस साल एक बार फिर विराट, फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े , सितारें इस टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. उनके गेंदबाजी आक्रमण में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे दिग्गज प्लेयर्स शामिल हैं.
आरसीबी ने तीन बार खेला है फाइनल
आरसीबी की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है. ये टीम 2009, 2011 और फिर 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस टीम ने एक भी मौके पर खिताब नहीं जीता है. इस बार के ऑक्शन में आरसीबी ने हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ो रुपए उड़ाए थे.
आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (RCB Team 2022 Players List)
विराट कोहली
ग्लेन मैक्सवेल
मोहम्मद सिराज
फाफ डु प्लेसिस
हर्षल पटेल वानिंदु हसरंगा
दिनेश कार्तिक
जोश हेजलवुड
शाहबाज अहमद
अनुज रावत
आकाश दीप
महिपाल लोमरोर
फिन एलन
शेरफेन रदरफोर्ड
जेसन बेहरेनडोर्फ
सुयश प्रभुदेसाई
चामा मिलिंद
अनीश्वर गौतम
कर्ण शर्मा
डेविड विली
लवनीथ सिसोदिया
सिद्धार्थ कौल

Rahul Gandhi’s visit to Gujarat’s Junagadh Camp postponed to September 19 due to bad weather
The camp is being conducted with inputs from experts across sectors, focusing on inclusive politics and grassroots outreach…