Sports

ipl 2022 royal challengers bangalore full squad schedule virat kohli harshal patel siraj |IPL 2022: क्या इस बार RCB का खिताबी सूखा होगा खत्म? ये है विराट कोहली की पूरी टीम



नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही है. टीम में टीम में बड़े- बड़े स्टार प्लेयर्स शामिल हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी. 
टीम को मिला नया कप्तान 
विराट कोहली ने पिछले सीजन आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. इस बार फॉफ डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया है.इस साल एक बार फिर विराट, फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े , सितारें इस टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. उनके गेंदबाजी आक्रमण में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे दिग्गज प्लेयर्स शामिल हैं. 
आरसीबी ने तीन बार खेला है फाइनल 
आरसीबी की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है. ये टीम 2009, 2011 और फिर 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस टीम ने एक भी मौके पर खिताब नहीं जीता है. इस बार के ऑक्शन में आरसीबी ने हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ो रुपए उड़ाए थे.
आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (RCB Team 2022 Players List)
विराट कोहली 
ग्लेन मैक्सवेल 
मोहम्मद सिराज 
फाफ डु प्लेसिस 
हर्षल पटेल वानिंदु हसरंगा 
दिनेश कार्तिक 
जोश हेजलवुड 
शाहबाज अहमद 
अनुज रावत 
आकाश दीप 
महिपाल लोमरोर 
फिन एलन 
शेरफेन रदरफोर्ड 
जेसन बेहरेनडोर्फ 
सुयश प्रभुदेसाई 
चामा मिलिंद 
अनीश्वर गौतम 
कर्ण शर्मा 
डेविड विली 
लवनीथ सिसोदिया 
सिद्धार्थ कौल       



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top