नई दिल्ली: आईपीएल में खेलने की चाहत सभी खिलाड़ियों की होती है. आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदा है. इस तरह से ये प्लेयर चार साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है.
चार साल बाद वापसी कर रहा है प्लेयर
घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी ऋषि धवन को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा है. धवन ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन कूटे हैं. उनके पास गेंद को हिट करने की गजब काबिलियत है. धवन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट पंडित मानते हैं कि अगर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को मौके दिए गए, तो वह सारी दुनिया में अपना डंका बजा सकते हैं. ऋषि धवन (Rishi Dhawan) इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
चार साल बाद हुई आईपीएल में वापसी
ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब किंग्स की टीम से की थी, लेकिन तब वह आईपीएल में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. 2013 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था. वहीं, आखिरी बार वह आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. वह 31 साल के हो चुके हैं ऐसी उम्र में कई क्रिकेटर्स टी20 क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं. धवन को आईपीएल में ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऋषि धवन ने 13 आईपीएल मैचों में 153 रन बनाए हैं.
घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम
हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया. धवन ने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट लिए हैं. धवन की वजह से ही हिमाचल की टीम ने पहली बार घरेलू क्रिकेट में कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. ऋषि ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन 519 रन बनाए हैं. वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी करते हैं. ऋषि इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. धवन ने 2016 में अपना डेब्यू भारतीय टीम के लिए किया था. उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अपने खेल से ही हिमाचल को पहली बार चैंपियन बनाया था.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…