नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स का सामना आरसीबी से हो रहा है. ये इस सीजन का इन दोनों ही टीमों के लिए पहला मैच है. आरसीबी और पंजाब आजतक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. ऐसे में इस साल ये दोनों ही टीमें एक अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 205 रन ठोक दिए. जवाब में पंजाब की टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं.
PBKS vs RCB लाइव मैच स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हेड टू हेड में पंजाब का जलवा
आरसीबी के खिलाफ अबतक हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब किंग्स का जलवा ज्यादा रहा है. पंजाब ने अबतक हुए 28 मुकाबलों में से 15 में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. आज दोनों ही टीमें अपना रिकॉर्ड एक बार फिर सुधारने की कोशिश करेंगी. 2008 से ये दोनों टीमें आईपीएल में खेल रही हैं, लेकिन अबतक एक भी ट्ऱॉफी जीतने में नाकाम रही हैं.
दोनों टीमों के पास नए कप्तान
इस साल आईपीएल में दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं. जहां पंजाब किंग्स ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया है, वहीं आरसीबी की कप्तानी अब फाफ डू प्लेसिस के पास है. आरसीबी के नियमित कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
GUWAHATI: The Assam government will probe the death of singer Zubeen Garg (52). Chief Minister Himanta Biswa Sarma…