Sports

IPL 2022 rajat patidar postponed his marriage after a surprise call up from rcb |Rajat Patidar Marriage: 9 मई को होने वाली थी रजत पाटीदार की शादी, होटल भी हो चुका था बुक, लेकिन एक कॉल ने…



RCB Player Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर में शतक जड़ने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार चर्चा में हैं. 28 साल के इस बल्लेबाज ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. रजत की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी क्वालीफायर-2 में पहुंच गई, जहां शुक्रवार को उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. 
मई में होने वाली थी शादी
रजत पाटीदार आईपीएल के नए स्टार बन चुके हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. रजत अगर आईपीएल का 15वां सीजन नहीं खेल रहे होते तो आज वह शादी के बंधन में बंध चुके होते. दरअसल रजत मई में क्रिकेट से दूर रहना चाहते थे और उनकी तैयारी शादी करने की थी.
फरवरी में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे थे और मई में आईपीएल के दौरान देश में अन्य कोई टूर्नामेंट नहीं होने वाला था. ऐसे में रजत पाटीदार का परिवार उनके ब्रेक का सही इस्तेमाल करना चाहता था. रजत के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा शादी के बंधन में बंध जाए. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आरसीबी ने अप्रैल में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. उन्हें लवनीथ सिसोदिया की जगह टीम में जगह दी गई है. मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खेमे को निराश नहीं किया. रजत ने एलिमिनेटर में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को क्वालीफायर-2 में पहुंचा दिया. 
रजत पाटीदार के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमने रजत के लिए लड़की ढूंढ ली थी. वह रतलाम की थीं. हमारी योजना 9 मई को शादी कराने की थी. इंदौर में हमने एक होटल भी बुक कर लिया था. हम एक छोटा कार्य़क्रम करने की तैयारी में थे.’ रजत पाटीदार अब जुलाई में शादी करेंगे. रणजी ट्रॉफी के खत्म होने के बाद वह इस पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.
रजत पाटीदार के पिता ने कहा कि हम बहुत भव्य शादी नहीं करना चाहते थे. हमने शादी का कार्ड भी नहीं छपवाया. कुछ ही मेहमानों के लिए हमने होटल बुक किया था. लेकिन अब जब रजत रणजी ट्रॉफी के मैच हो चुके होंगे तो जुलाई में हमने उनकी शादी कराने की तैयारी की है. रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 156.25 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं.  



Source link

You Missed

CBI court grants bail to former West Bengal education minister Partha Chatterjee
Top StoriesNov 10, 2025

सीबीआई कोर्ट ने पूर्व पश्चिम बंगाल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को जमानत दी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समर्थित और सहायता प्राप्त विद्यालयों…

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

Scroll to Top