Sports

IPL 2022 Rajasthan Royals lost to Kolkata Knight Riders sanju samson slow batting costs rr team | IPL 2022: राजस्थान के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ उसका ये स्टार खिलाड़ी, हार से चुकानी पड़ी कीमत



IPL 2022, KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों सोमवार को खेले गए IPL मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) का एक स्टार खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो गया, जिसकी कीमत पूरी टीम को मैच हारकर चुकानी पड़ी है.
राजस्थान के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) की हार के सबसे बड़े विलेन कोई और नहीं बल्कि खुद उसके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) साबित हुए हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 49 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली. इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 110.20 का रहा. 
धीमी बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान ने गंवाया मैच 
संजू सैमसन (Sanju Samson) की धीमी बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 152 रन ही बना पाई. इस लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया. संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में पहली बार इतनी गेंदें खेली हैं. आईपीएल 2022 में संजू ने अब तक 10 मुकाबलों में 33.11 की औसत से 298 रन बनाए हैं. 
कुछ खास नहीं कर पाया ये खिलाड़ी 
यह आईपीएल 2022 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंदों पर 55 रन बनाए थे. संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. आईपीएल 2021 में बतौर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) कुछ खास नहीं कर पाए थे. सोशल मीडिया पर भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top