Sports

IPL 2022 not rishabh pant kl rahul hardik pandya may become next indian captain rohit sharma shreyas iyer MI | Indian Captain: पंत-अय्यर नहीं, Rohit Sharma की जगह ये प्लेयर बनेगा टीम इंडिया का कप्तान! IPL में दिखाया दम



Indian Captain After Rohit Sharma: IPL 2022 समाप्त हो चुका है. आईपीएल में एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने का दावेदार बन गया है.  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के तीनों ही फॉर्मेट्स में कप्तान हैं. रोहित को टीम इंडिया (Team India) की कमान आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर सौंपी गई थी, लेकिन आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. वहीं, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पीछे छूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
ऋषभ पंत काफी पीछे छूटे 
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. वहीं, उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई. पंत कप्तानी में बिल्कुल बेअसर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पंत ने बहुत ही बचकाना हरकत की. जब अंपायार ने 20वें ओवर में नो बॉल नहीं दी, तो ऋषभ पंत अपने प्लेयर्स को वापस बुलाने लगे. किसी भी टीम की कप्तानी करते समय ये बर्ताव बहुत ही खराब था, जिसकी बाद में कई दिग्गज प्लेयर्स ने आलोचना तक की. वहीं, ऋषभ पंत अपने बल्ले से भी कमाल नहीं कर सके. पंत ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 340 रन ही बनाए, जिसमें एक भी हाफ सेंचुरी शामिल नहीं थी. 
अय्यर के हाथ निकला मौका 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के बड़े दावेदार थे, लेकिन आईपीएल 2022 में सारी कहानी ही बदल गई. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. अय्यर ने केकेआर टीम में थोक के भाव में बदलाव किए. फिर भी टीम को सफलता नहीं मिली. पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर सही टीम संयोजन नहीं तलाश कर पाए. 
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 का खिताब धमाकेदार अंदाज में जीता. उनकी कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे से बदलाव किए और वह DRS लेने में भी महारथ हासिल कर चुके थे. बीच-बीच में वह गेंदबाजों को निर्देश देते हुए भी नजर आए. हार्दिक ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विरोधी टीमों में खौफ पैदा किया. इसी वजह से वह रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट हासिल किए. 



Source link

You Missed

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Scroll to Top