Sports

IPL 2022 mumbai indians jasprit bumrah rohit sharma jofra archer make entry in mi bowling department yorker king team india | Rohit Sharma मुंबई टीम में ले आए बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, टीम को जिता चुका है वर्ल्ड कप



नई दिल्ली: सभी क्रिकेट फैंस आईपीएल 2022 का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज आया है. जो चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देता है. ये प्लेयर अपने देश को वर्ल्ड कप जिता चुका है. 
मुंबई टीम में हुई इस प्लेयर की एंट्री 
आईपीएल में खेलने का सपना हर किसी का होता है. यहां पर खेलने वाले प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस टीम ने अपने साथ इंग्लैंड के घातक बॉलर जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़ा है. इंग्लैंड (England) के घातक गेंदबाजों में शुमार जोफ्रा आर्चर को मुंबई टीम ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब गेंद उनके हाथ में हो तो ऐसा लगता है कि वह आग का गोला फेंक रहे हों. 
बनेंगे बुमराह के नए साथी 
अब इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नए साथी बनेंगे. आर्चर की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके हाथ में जब गेंद हो तो ऐसा लगता है कि वह आग का गोला फेंक रहे हों. मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. अब उसकी निगाहें छठें खिताब होंगी. आर्चर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
आर्चर ने अपने दम पर दिलाया वर्ल्ड कप 
जोफ्रा आर्चर बहुत ही खतरनाक गेंदबाज हैं. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप को दिलाने में आर्चर का बहुत ही बड़ा योगदान रहा था. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. आर्चर ने आईपीएल में 35 मैचों में 46 विकेट झटके हैं. उनका इकोनॉमी 7 के आस-पास है. जोफ्रा आर्चर के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 118 पारियों में 153 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 
रोहित की कप्तानी में पांच बार जीता खिताब 
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित शर्मा गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. मुंबई की टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उनको खिताब दिला सकते हैं. 



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top