नई दिल्ली: IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो उसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
मुंबई ने कब-कब जीते IPL खिताब
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 के आईपीएल खिताब जीते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए नीलामी में डिवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, टिम डेविड, टाइमल मिल्स, डैनियन सैम्स और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (MI Team 2022 Players List)
रोहित शर्मा (कप्तान)
सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज)
डिवाल्ड ब्रेविस (बल्लेबाज)
तिलक वर्मा (बल्लेबाज)
रमनदीप सिंह (बल्लेबाज)
राहुल बुद्धि (बल्लेबाज)
अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज)
ईशान किशन (विकेटकीपर बल्लेबाज)
आर्यन जुयाल (विकेटकीपर बल्लेबाज)
कीरोन पोलार्ड (ऑलराउंडर)
डैनियन सैम्स (ऑलराउंडर)
संजय यादव (ऑलराउंडर)
टिम डेविड (ऑलराउंडर)
फैबियन एलन (ऑलराउंडर)
अर्जुन तेंदुलकर (ऑलराउंडर)
ऋतिक शौकीन (ऑलराउंडर)
जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)
जोफ्रा आर्चर (तेज गेंदबाज)
टाइमल मिल्स (तेज गेंदबाज)
अरशद खान (तेज गेंदबाज)
जयदेव उनादकट (तेज गेंदबाज)
रिले मेरेडिथ (तेज गेंदबाज)
बेसिल थंपी (तेज गेंदबाज)
मयंक मार्कंडेय (स्पिनर)
मुरुगन अश्विन (स्पिनर)
Delhi Metro international edition coming soon
The agenda that Khattar proposed to cover would include creating Delhi-style world-class convention centres in Gurugram. Union Minister…

