Sports

ipl 2022 mumbai indians fast bowlers tymal mills jasprit bumrah jofra archer rohit sharma | IPL: बुमराह-आर्चर नहीं, ये है मुंबई इंडियंस का सबसे घातक बॉलर, जिताएगा रोहित को 5वीं ट्रॉफी!



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 15 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. सभी फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में अपने लिए एक तगड़ी टीम तैयार कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपना छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. वहीं जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मुंबई की टीम के पास जोफ्रा आर्चर जैसा एक घातक गेंदबाज हैं. हालांकि आर्चर इस सीजन में नहीं खेलेंगे. लेकिन फिर भी मुंबई की टीम में एक और ऐसा गेंदबाज ऐसा है जो मुंबई को अकेले दम पर चैंपियन बना सकता है.  
मुंबई की टीम में तगड़ा गेंदबाज
इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने के लिए बेताब हैं. इंग्लैंड का 12 मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले 29 वर्षीय टी20 विशेषज्ञ मिल्स ने 11 विकेट चटकाए हैं, उन्हें पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिल्स ने मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘विश्व कप के दौरान बुमराह के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला था. इसलिए उनके साथ खेलने के लिए तैयार हूं.’
पहले भी खेल चुके हैं आईपीएल 
साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले मिल्स ने कहा, ‘मैं लंबे समय से वापसी करने का इच्छुक था और यह मौका मिलने से खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘सभी नए साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस एक शानदार फ्रेंचाइजी है. मैं पहले कभी वानखेड़े स्टेडियम में नहीं खेला हूं. यह 2017 के बाद मेरा पहला मौका होगा.’ मुंबई इंडियंस की टीम 2022 आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी.
5 बार जीता है आईपीएल खिताब
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम की जब भी बात होती है तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम का नाम आता है. इस टीम को कामयाब बनाने में कई खिलाड़ियों का हाथ रहा है जिन्होंने अपने खेल से इस टीम को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया हैं. इस बार भी मुंबई की टीम तगड़ी है. उनके पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.  



Source link

You Missed

Scroll to Top