Sports

IPL 2022 Mohsin Khan Jitesh sharma mukesh Mukesh Choudhary punjab kings CSK LSG MS Dhoni | IPL 2022: 20 लाख में बिकने वाले इन प्लेयर्स ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, चंद गेंदों में बदला मैच



Mohsin Khan Jitesh Sharma: IPL 2022 समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर जीता. आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये में बिकने वाले कई प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को मुरीद बना लिया. 
1. मुकेश चौधरी 
आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, लेकिन सीएसके टीम के लिए तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने बहुत ही आतिशी खेल दिखाया. आईपीएल 2022 के 13 मैचों में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए. मुकेश की करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी तारीफ की. मुकेश बहुत ही सधी हुई लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल 2022 के कई मैचों में मुकेश ने डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी की और वह काफी किफायती भी साबित हुए. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. 
2. मोहसिन खान 
अपने पहले ही सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल प्लेऑफ तक का सफर तय किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहसिन को लखनऊ टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2022 के 9 मैचों में मोहसिन खान ने 14 विकेट अपने नाम किए. मोहसिन की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक होती है और वह काफी किफायती भी साबित हुए हैं. मोहसिन के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. 
3. जितेश शर्मा 
किसी भी टीम में विकेटकीपर का रोल बहुत ही अहम होता है. वह विकेट के पीछे से सारे गेम को देखता है. जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का आईपीएल में ये पहला ही सीजन था. आईपीएल 2022 के 12 मैचों में जितेश शर्मा ने 234 रन बनाए. जितेश शर्मा ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. 



Source link

You Missed

Why Instant Rewards Rule Modern Entertainment – Hollywood Life
HollywoodNov 6, 2025

विजेताओं को तुरंत पुरस्कार देने का नियम आधुनिक मनोरंजन को नियंत्रित करता है – हॉलीवुड लाइफ

आज की दुनिया में अनंत स्ट्रीमिंग से लेकर वायरल गेम्स तक, तुरंत प्रतिक्रिया पर आधारित है। लेकिन जब…

Scroll to Top