Sports

IPL 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी! विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर



नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग हैं. जहां रोमांच, उत्साह, तनाव सब अपने चरम पर होता है. आईपीएल 2022 की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गईं हैं. आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) पूरा हो चुका है. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन अगले साल होना है. कई धाकड़ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीता है. इन खिलाड़ियों के प्रशसंक सारी दुनिया में हैं. लेकिन ये खिलाड़ी पिछले काफी दिनों से लय में नजर नहीं आ रहे हैं. इनका बल्ला रनों को तरस रहा है और काफी दिनों से इनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. इसलिए ये धुरंधर खिलाड़ी आईपीएल 2022 में आखिरी बार नजर आ सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे मे. 
1. महेंद्र सिंह धोनी 
भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. वह आईपीएल की शुरुआत से सीएसके (CSK) की टीम से जुड़े हुए हैं. उनकी कप्तानी में ही सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. धोनी अपनी पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. आईपीएल 2021 के 16 मैचों में धोनी केवल 114 रन ही बना सके.  जबकि 2020 में धोनी के बल्ले से सिर्फ 200 रन ही निकले. धोनी बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन हर प्लेयर कभी ना कभी मैदान छोड़कर जाता ही है. धोनी खुद भी कह चुके हैं कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में ही खेलेंगे. धोनी की उम्र उन पर हावी हो रही है और उनका बल्ला शांत है. ऐसे में IPL 2022 उनका आखिरी सीजन हो सकता है. 

2. सुरेश रैना 
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) शुरुआत से सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2021 में रैना बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. उनका बल्ला खामोश ही रहा. रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में केवल 160 रन ही बनाए हैं. गुजरे सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. अब फिल्डिंग में भी रैना फुर्ती नहीं दिखा पाते हैं. सीएसके की टीम ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया है. टीम इंडिया से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. 
3. दिनेश कार्तिक 
कभी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिनेश ने 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वह पूरे सीजन रन बनाने के लिए जूझते रहे. कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी ताकि अपने खेल पर फोकस कर सकें, लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला. कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, लेकिन अब वो 36 साल के हो गए है. इस उम्र में काफी क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी आखिरी बार नजर आ सकता है. केकेआर की टीम ने इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया है. 

4.  केदार जाधव 
केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. जाधव की उम्र भी बढ़ रही है. ऐसे में उनकी 35 साल की उम्र और फॉर्म को देखते हुए कोई भी टीम उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाए. 



Source link

You Missed

As EC launches training for SIR, BLOs in Bengal protest over lack of official duty status, security cover
Society has accepted RSS, it cannot be banned because a few politician wishes for it: Dattatreya Hosabale
Top StoriesNov 1, 2025

समाज ने आरएसएस को स्वीकार कर लिया है, इसलिए कुछ राजनेताओं की इच्छा के कारण इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता: दत्तात्रेय होसबाले

लेकिन जब स्वयंसेवक खुद सरकार को चला रहे हैं, तो सरकार के साथ हमारी संवाद की स्थिति बेहतर…

Russia says it remains in touch with Indian authorities over custody dispute
Top StoriesNov 1, 2025

रूस ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ गिरफ्तारी विवाद के मामले में संपर्क में है।

नई दिल्ली: भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि वह विक्टोरिया बसु के मामले में भारतीय अधिकारियों…

Scroll to Top