नई दिल्ली: IPL 2022 का सीजन बेहद खास होने वाला है. इस सीजन से IPL में अब 10 टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. इस बार पिछले साल 60 मैचों के मुकाबले 74 मैच शामिल होंगे. IPL 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट आ चुकी है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में हर खिलाड़ी की किस्मत का फैसला फ्रेंचाइजी करेगी. इस बार IPL मेगा ऑक्शन में 5 बूढ़े प्लेयर्स हिस्सा लेंगे, जो मैच पलटने में माहिर हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 बूढ़े खिलाड़ियों पर:
1. इमरान ताहिर (42 साल 10 महीने)
साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर 42 साल 10 महीने हैं. इमरान ताहिर IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. इमरान ताहिर इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
2. फिडेल एडवर्ड्स (40 साल)
वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स भी IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. फिडेल एडवर्ड्स 40 साल के हैं और इसी महीने की 6 तारीख को 41 साल के होने जा रहे हैं. फिडेल एडवर्ड्स इससे पहले डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
3. अमित मिश्रा (39 साल 2 महीने)
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर और आईपीएल के सफल गेंदबाज अमित मिश्रा IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार अमित मिश्रा भी उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. अमित मिश्रा इससे पहले डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
4. एस श्रीसंत (38 साल 11 महीने)
भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद अब आईपीएल में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. श्रीसंत 6 फरवरी को वे 39 साल के हो जाएंगे. श्रीसंत लंबे समय तक बैन रहे हैं और वे आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
5. ड्वेन ब्रावो (38 साल 6 महीने)
ड्वेन ब्रावो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेलते थे. ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया और वह इस बार IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 38 साल के हैं. ब्रावो मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
गाजा से वापस लाया गया अमेरिकी-इज़राइली नागरिक इटाय चेन का शव, अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया
नई दिल्ली, 4 नवंबर। अमेरिकी नागरिकों में से आखिरी व्यक्ति जिसे हामास ने कैद में रखा था, स्टाफ…

