Sports

IPL 2022 Mega Auction These 3 Players made mistakes 2 Crore Base Price may Be remain Unsold | IPL 2022 Auction: इन प्लेयर्स ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखकर कर दी गलती! रह जाएंगे Unsold?



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए कुल 1,214 प्लेयर्स ने खुद को रजिस्टर कराया है जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. गौरतलब है कि नीलामी प्रकिया 12 और 13 फरवरी को कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में होगी.

ये 3 खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड?
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन के लिए 49 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखी है जिसमें 17 भारतीय और 32 विदेशी प्लेयर्स हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ क्रिकेटर इतनी ऊंची की कीमत रखकर गलती कर दी. आइए नजर डालते हैं उन 3 स्टार प्लेयर्स पर जो 2 करोड़ की बेस प्राइस की वजह से अनसोल्ड हो सकते हैं. 
 

1. दिनेश कार्तिक 
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है यही वजह रही कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया. टूर्नामेंट के आखिरी 8 मुकाबलों में वो अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. 2021 के प्लेऑफ की बात करें तो कार्तिक ने इलिमिनेटर में 10, क्वालिफायर-2 में शून्य और फाइनल में महज 9 रन बनाए. ऐसे में 2 करोड़ की बेस प्राइस उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. अगर कार्तिक इस बार अनसोल्ड रहे तो उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा. 

2. सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस साल अपने बेहद वफादार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को रिलीज कर दिया क्योंकि उनका प्रदर्शन अब पहले जैसा नहीं रहा, हालांकि इस दिग्गज ने 205 मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ रैना अपनी बैटिंग के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे. साल 2020 में उन्होंने निजी कारणों से आईपीएल मिस किया और पिछले सीजन में वो 12 मैचों में महज 160 रन ही बना पाए. ऑक्शन पूल में शामिल होने के दौरान उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. अब सवाल उठता है कि क्या वो इतनी ऊंची कीमत पर बिक पाएंगे या फिर उन्हें इस साल मायूसी हाथ आएगी.  

​3. उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 121 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 119 विकेट उनके नाम हैं. उन्हों साल 2018 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 18 मैचों में 20 विकेट हासिल किए, हलांकि इसके बाद उनकी परफॉरमेंस में गिरावट देखने को मिली. साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उमेश को खरीदा लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया और इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया. पिछले कुछ साल में उनके आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि 2 करोड़ में उन्हें मुश्किल से कोई खरीदार मिलेगा.
 



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top