Sports

IPL 2022 Mega Auction Manoj Tiwary give name in mega auction 2022 west bangal sports minister youth |IPL 2022 Mega Auction में पश्चिम बंगाल का मंत्री भी बिकने को तैयार, लगेगी करोड़ों की बोली!



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इसमें जो नीलामी में बिकने के लिए तैयार हैं. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. 12 और 13 फरवरी को बेंग्लुरू में दो दिन आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. आईपीएल 2022 में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री पर बोली लगती हुई दिखाई देगी. ये खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. 
बंगाल के मंत्री ने दिया नीलामी में नाम 
पश्चिम बंगाल में खेल मंत्री मनोज तिवारी ने भी अपना नाम दिया है. तिवारी ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा है. आईपीएल में मनोज ने 98 मैच खेलते हुए 1695 रन बनाए हैं, जिसमें सात हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और पंजाब किंग्स की तरफ से मैच खेले हैं. आखिरी बार मनोज तिवारी 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे. मनोज अपने समय के क्लासिक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 
भारत के लिए खेले वनडे और टी20 मैच 
मनोज तिवारी ने भारत के लिए वनडे और टी20 भी खेले हैं. तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह मैदान पर हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को हिट करने की क्षमता करने की काबिलियत ही उन्हें अलग बनाती है. उन्होंने अपने करियर के दौरान फस्ट क्लास मैचों में ढेरों रन कूटे हैं. उन्होंने 125 मैचों में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. 
12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन 
बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा. इसमें 590 खिलाड़ी का नाम है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं. 
टाटा बना आईपीएल का टाइटल स्‍पॉन्‍सर 
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल आईपीएल (IPL) का टाइटल स्‍पॉन्‍सर बदला जा चुका है. आईपीएल (IPL) के आयोजकों ने चीन की कंपनी वीवो से टाइटल स्‍पॉन्‍सर छीन कर अब भारत की कंपनी टाटा को दे दिया है. वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल (IPL) के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में वापस ले लिया है. 
 
 



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

Last Updated:September 18, 2025, 23:12 IST Pilibhit News:पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना जाता…

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Scroll to Top