Sports

IPL 2022 Mega Auction ishan kishan ks bharat Quinton DeKock highest bid ms dhoni rishabh pant ipl auction |IPL 2022: धोनी-पंत जैसे ही धाकड़ हैं ये विकेटकीपर बल्लेबाज, खरीदने के लिए लड़ बैठेंगी टीमें!



नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी घातक विकेटकीपिंग के लिए फेमस हैं. वह पलक झपकते ही स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते हैं. DRS लेने में भी उनका कोई भी मुकाबला नहीं है. अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इसी नक्शे कदम पर चलते हुए दिखाई देते हैं. धोनी, पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल (KL Rahul) पहले से ही टीमों द्वारा या तो खरीद लिए गए हैं या रिटेन कर लिए गए हैं. आज  हम बात करेंगे उन विकेटकीपर्स के बारे में, जिन पर आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में बड़ी बोली लग सकती है. किसी भी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत ही ज्यादा अहम होता है. विकेटकीपर (Wicketkeeper) पूरे मैदान पर अपनी निगाह रखता है. रिव्यू लेने में वह कप्तान की बहुत ही ज्यादा मदद करता है, क्योंकि विकेट के सबसे पास वही एक खिलाड़ी होता है. 
1. केएस भरत 
ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 की खोज रहा है. केएस भरत (KS Bharat) ने IPL 2021 में केवल 8 मैच खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 38 की एवरेज से 191 रन बनाए हैं. भरत गेम को बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में फिनिश करते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे. भरत ने आवेश खान की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. उनके तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका मिला था. भरत को आरसीबी की टीम ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में टीमें उन्हें खरीदने के लिए उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. 
2. ईशान किशन 
ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया है. इसलिए टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में उतरेगा. ईशान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वो बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में नई जुड़ी टीम उनको अपने खेमे में करना चाहेंगी. ईशान किशन ने आईपीएल 2021 में अपने खेल का लोहा दुनिया को मनवाया था. उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए. अब तक आईपीएल में ईशान किशन ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं. ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेलते हैं और महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं. कई बार देखा गया है कि मैच खत्म होने के बाद धोनी उन्हें टिप्स देते हुए नजर आते हैं. 
3. क्विंटन डिकॉक
क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) को मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में फेमस है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक की डिमांड बहुत ही ज्यादा होगी. वह ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं. डीकॉक ने अब तक 77 IPL मुकाबले खेले है और 2256 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है. इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहा देंगी. डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. ऐसे में उनका ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट पर ही है और वह बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. 



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top