नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction) खत्म हो चुका है, लेकिन छोड़ गया है अपने साथ कई यादें. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के पहले दिन एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जब नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स पोस्टुरल हाइपोटेंशन के कारण बोली लगवाते-लगवाते ही मंच पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
एडमीड्स की जगह इस शख्स को बुलाया गया
ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की जगह बीसीसीआई (BCCI) ने ने 62 साल के टीवी प्रस्तोता चारू शर्मा की सेवाएं ली जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई. दुनिया भर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स नीलामी के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिए बोली लगा रहे थे तब नीचे गिर गए थे. उन्हें तुरंत उपचार दिया गया और निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें चक्कर आया था.
चारु शर्मा को इस तरह बुलाया गया
क्रिकबज से बात करते हुए चारु ने बताया कि वह आईटीसी गार्डेनिया होटल से ज्यादा दूर नहीं रहते हैं, ह्यूज एडमीड्स के गिरने के बाद आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल का उनके पास फोन आया था कि अपने जूते पहनों और यहां आ जाओ, एक इमरजेंसी है. मैं थोड़ी दूर पर ही रहता हूं. मेरा घर होटल से बहुत दूर नहीं है. जब मैं पहुंचा, तो मुझे बताया गया कि ह्यूज एडमीड्स के साथ क्या हुआ था. इसके बाद खेल प्रस्तोता चारु शर्मा ने शानदार ढंग से अपने काम को अंजाम दिया. चारु देश के खेल क्षेत्र में एक अनजान चेहरा नहीं है. कई लोगों ने सोचा कि आईपीएल आयोजकों ने इतने कम समय में उनकी सेवाएं कैसे हासिल कीं.
आखिरी घंटे में हुई एडमीड्स की हुई वापसी
नीलामी के आखिरी घंटे के दौरान तब भावुक क्षण देखने को मिला जब अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स ने वापसी की और हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. दूसरे दिन रविवार को अंतिम घंटे की नीलामी से पहले शर्मा ने फिर से एडमीड्स को जिम्मा सौंप दिया था। एडमीड्स ने शर्मा का आभार व्यक्त किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि बीसीसीआई को पोडियम के चारों तरफ बाड़ लगानी चाहिए, जिससे कि वह गिरने से बच जाते.
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

