नई दिल्ली: अगले साल से आईपीएल बहुत ही रोमांचक होने वाला हैं, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोंगो को 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं. इसी वजह से अगले साल मेगा ऑक्शन होना है. जिससे सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं.
ये ऑलराउंडर्स हो सकते हैं रिटेन!
IPL मेगा ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमें अपने अपने साथ 4 पुराने खिलाड़ियों को रख सकती हैं. सभी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट तकरीबन तैयार कर ली होगी जिन्हें वो बरकरार रखना चाहती है. आइए नजर डालते हैं उन विदेशी ऑलराउंडर्स पर जिन्हें टीमें रिटेन करना चाहती हैं.
1.बेन स्टोक्स
इंग्लैंड (England) के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए वो मैच विनर बनकर उभरे हैं. वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच में वो मैन ऑफ द मैच रहे थे. गेंदबाजी में उनके कौशल को दुनिया अच्छी तरीके से जानती है. आईपीएल में उन्होंने 2 शतक लगाए हैं. स्टोक्स अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में स्टोक्स ने 43 मैचों में 920 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) अपने खेमे में जरूर बरकरार रखना चाहेंगी.
2.किरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हमेशा ही तरुप के इक्के साबित हुए हैं. वो साल 2010 में इस टीम से जुड़े थे. पोलार्ड ने मुंबई के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वेस्टइंडीज का ये धाकड़ ऑलराउंडर ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी माहिर है. पोलार्ड डेथ ओवरों में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वो कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिटेन होना तय माना जा रहा है. हिट मैन की कप्तानी में ही मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2021 के सीजन में अपने प्रदर्शन से कहर ढा दिया था. आरसीबी (RCB) के लिए घातक खेल दिखाया. इस साल मैक्सवेल ने 15 आईपीएल मैचों में 42.75 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए. इससे पहले मैक्सवेल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रहे थे. वहां कुछ खास वो नहीं कर पाए. आरसीबी विराट कोहली विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जरूर बरकरार रखना चाहेगी, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. गुजरे सीजन में इन दोनों ने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी.
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

