Sports

IPL 2022 Mega Auction 1214 players registered to play this season Few get Highest Bid | IPL 2022 Mega Auction के लिए 1214 क्रिकेटर्स ने दिए अपने नाम, इन प्लेयर्स की लगेगी सबसे ऊंची बोली!



नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर युजवेंद्र चहल के अलावा आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर को आईपीएल (IPL) की अगले महीने होने वाली नीलामी में टॉप ड्रॉ रखे जाने की संभावना है. इस नीलामी के लिये 1,200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
डिमांड में हैं ये भारतीय प्लेयर्स
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल के अलावा 10 टीमें सीनियर ओपन शिखर धवन, बल्लेबाज ईशान किशन, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर, पिछली बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल और अवेश खान और स्पिनर राहुल चाहर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर कम, मॉडल ज्यादा लगती है ये हसीना, PHOTOS देख हो जाएंगे दीवाने
15 करोड़ तक लग सकती है बोली
इन भारतीय खिलाड़ियों के लिए सात से 15 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा सकती है जबकि विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, इंग्लैंड के मार्क वुड, आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और पैट कमिन्स तथा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पर मोटी बोली लग सकती है. फॉफ डुप्लेसी और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों में उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स फिर से दिलचस्पी दिखा सकती है. 

1214 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल (IPL) ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा, ‘कुल 1214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया है.’ नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अलग-अलग टीम ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है या चुना हे. मौजूदा 8 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियन्स में रोहित शर्मा और आरसीबी में विराट कोहली शामिल हैं.
हार्दिक-राहुल बने हैं कप्तान
आईपीएल की 2 नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को चुना है जिनमें हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद और केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया है. जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उनमें जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, केन विलियमसन, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल आदि भी शामिल हैं.
भूटान के खिलाड़ी ने भी भेजा नाम
इस बार भूटान के भी एक खिलाड़ी ने पंजीकरण कराया है जबकि अमेरिका के रिकार्ड 14 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. विदेशों से आस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 59 और दक्षिण अफ्रीका के 48 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना दावा पेश किया है. 

इन देशों के खिलाड़ी ऑक्शन पूल में 
इसके अलावा वेस्टइंडीज (41), श्रीलंका (36), इंग्लैंड (30), न्यूजीलैंड (29) और अफगानिस्तान (20) कुछ अन्य देश हैं जहां से कई खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. नामीबिया (5), नेपाल (15), नीदरलैंड (1), ओमान (3), स्कॉटलैंड (1), जिम्बाब्वे (2), आयरलैंड (3) और संयुक्त अरब अमीरात (1) के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा बनेंगे.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top