Sports

IPL 2022 Kolkata Knight Riders Pat Cummins Set To Feature Against Mumbai | IPL में हुई दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज की एंट्री, KKR की टीम का बनेगा सबसे बड़ा हथियार



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत में कई टीमें अपने बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी थीं. लेकिन अब धीरे-धीरे बाकी बचे खिलाड़ियों की एंट्री आईपीएल में हो रही है, जिससे इस लीग का मजा और बढ़ने वाला है. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अपने सबसे घातक गेंदबाज का टीम के साथ जुड़ने का इंतजार कर रही थी जो अब पूरा होने वाला है. आईपीएल फैंस को जल्द ही इस सीजन में दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज खेलता दिखाई देगा. ये खिलाड़ी अभी तक क्वारंटीन था.
IPL में कहर बरपाएगा ये गेंदबाज
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन शुरुआत की है, टीम ने अपने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं. इसी बीच टीम की ताकत और बढ़ने वाली है, आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 1 अप्रैल को भारत आ गए थे और आज उनका क्वारंटीन खत्म होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज 6 अप्रैल से कोलकाता की टीम में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. कमिंस पिछले करीब पांच साल से केकेआर टीम का हिस्सा हैं. केकेआर का अगला मैच 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है और कमिंस इस मैच में टीम की प्लेइंग XI में दिखाई दे सकते हैं.
KKR के लिए बढ़ी सेलेक्शन की टेंशन
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के टीम के साथ जुड़ने से केकेआर के हेड कोड ब्रैंडन मैक्कलुम काफी खुश हैं. लेकिन टीम की प्लेइंग XI मे उन्हें किसकी जगह मौका दिया जाएगा ये एक बड़ी टेंशन होने वाली है. हेड कोड मैक्कुलम ने टीम सेलेक्शन कहा, ‘हमारे लिए अब सेलेक्शन सिरदर्द बढ़ाने वाला होगा. क्योंकि अब प्लेइंग-XI चुनने के लिए हमारे पास काफी खिलाड़ी होंगे, मेरी नजर में यह समस्या होना टीम के लिहाज से अच्छा है.’ केकेआर इस सीजन में लगातार अच्छा कर रही है, ऐसे में टीम में बदलाव करना एक बड़ा फैसला होगा.
कमिंस पर मेगा ऑक्शन में खेला दांव
मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने कमिंस को रिलीज कर दिया गया था. लेकिन तेज गेंदबाज कमिंस को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड़ में एक बार फिर खरीदा. आईपीएल ऑक्शन 2020 में, केकेआर ने कमिंस के लिए 15.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन इस बार आधी किमत में ही टीम को दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज मिला है.
IPL 2022 में केकेआर की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, एरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार, टिम साउदी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

“खुदा की शान में अगर जान देनी है तो मुझे भी दे दीजिए”, आई लव मोहम्मद मामले में बोले मौलाना तौकीर रजा

उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: प्रदेश भर में हंगामा, पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई की…

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

Scroll to Top