Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों IPL 2022 में फ्लॉप हो रहे हैं. IPL 2022 में 33 साल के इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 19.64 की औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरान तीन बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं.
‘IPL 2022 के बाद क्रिकेट छोड़ दें कोहली’
विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी जिस मौजूदा फॉर्म से गुजर रहे हैं, उसे देखते हुए भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने IPL 2022 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा है. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का विराट कोहली (Virat Kohli) को सुझाव है कि कुछ दिनों के लिए विराट कोहली को क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए.
इस दिग्गज ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) को रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB के आखिरी मैच में एक और असफलता का सामना करना पड़ा, क्योंकि वह एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए थे. विराट कोहली के इस फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वासम जाफर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल 2022 के बाद ब्रेक लेने का सुझाव दिया है.
थक गए हैं कोहली
जाफर ने न्यूज24 को बताया, ‘जिस तरह से कोहली पिछले कुछ मैचों में आउट हुआ है, ऐसा लगता है कि वह बहुत अधिक क्रिकेट खेलकर थक गए हैं. पिछले छह महीने उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और उन्हें वनडे में भी कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था.’
लगातार खेल रहे हैं कोहली
जाफर ने कहा, ‘इन सभी चीजों से गुजरने के बाद, कोहली आईपीएल में खेल रहे हैं और आरसीबी के लिए ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए हैं, जो निश्चित रूप से किसी की मानसिकता को प्रभावित करता है. इसलिए, मैं सुझाव दूंगा कि आईपीएल 2022 के बाद कोहली चार से छह सप्ताह का ब्रेक लें और मानसिक रूप से तरोताजा होकर वापस आएं.’
ब्रेक के बाद बेहतर हो जाएंगे कोहली
जाफर ने कहा, ‘कोहली के पास कप्तानी का बोझ नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि जब भी वह ब्रेक के बाद आएंगे तो वह बेहतर मानसिक स्थिति में होंगे क्योंकि वह अब चयन के मुद्दों के बारे में सोचने के बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज में ब्रेक लेना चाहिए और फिर एशिया कप में खेलने आए.’

J&K statehood will be restored at ‘appropriate time,’ says Amit Shah; Omar Abdullah mulling approaching SC
Union Home Minister Amit Shah on Saturday said the long-standing demand of the restoration of statehood for Jammu…