नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन अभी बेंगलोर में किया जा रहा है. आरसीबी ने एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए बोली लगाई थी, तो उसी को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम भी अड़ गई, जिससे दोनों के बीच इस प्लेयर को खरीदने के लिए एक जंग दिखी. ये प्लेयर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इसी के दम पर आरसीबी ने आईपीएल 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए हुई जंग
आरसीबी ने पिछले आईपीएल सीजन के हीरो रहे हर्षल पटेल को अपने खेमे में दोबारा शामिल कर लिया है. उन्होंने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. हर्षल पटेल को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबर्दस्त जंग में देखने को मिली. हर्षल पटेल इससे पहले भी आरसीबी टीम के लिए खेलते थे. हर्षल पटेल का बेस पाइज 2 करोड़ रुपये था.
– @HarshalPatel23 is sold to @RCBTweets for INR 10.75 Crore#TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
आईपीएल की रहे हैं खोज
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए हैं और उन्होंने पर्पल कैप हासिल की थी. उन्होंने बहुत ही धारदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया
बल्लेबाजों के लिए बने अबूझ पहेली
हर्षल पटेल अपनी गेंदबाजी से सभी के लिए अबूझ पहेली बन गए थे. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. पिछले सीजन वह आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे. उनकी गेंदों के जादू से कोई भी बच नहीं पाया.
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

