Sports

ipl 2022 harshal patel on highest price back in RCB Team in IPL 2022 Mega Auction royal challengers bangalore |IPL 2022 Mega Auction: कोहली ने जिसे टीम से निकाला, RCB ने उस घातक प्लेयर को लखपति से बनाया करोड़पति



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन अभी बेंगलोर में किया जा रहा है. आरसीबी ने एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए बोली लगाई थी, तो उसी को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम भी अड़ गई, जिससे दोनों के बीच इस प्लेयर को खरीदने के लिए एक जंग दिखी. ये प्लेयर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इसी के दम पर आरसीबी ने आईपीएल 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया था. 
इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए हुई जंग 
आरसीबी ने पिछले आईपीएल सीजन के हीरो रहे हर्षल पटेल को अपने खेमे में दोबारा शामिल कर लिया है. उन्होंने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. हर्षल पटेल को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबर्दस्त जंग में देखने को मिली. हर्षल पटेल इससे पहले भी आरसीबी टीम के लिए खेलते थे. हर्षल पटेल का बेस पाइज 2 करोड़ रुपये था. 
 
 – @HarshalPatel23 is sold to @RCBTweets for INR 10.75 Crore#TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
आईपीएल की रहे हैं खोज 
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए हैं और उन्होंने पर्पल कैप हासिल की थी. उन्होंने बहुत ही धारदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया 
बल्लेबाजों के लिए बने अबूझ पहेली
हर्षल पटेल अपनी गेंदबाजी से सभी के लिए अबूझ पहेली बन गए थे. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. पिछले सीजन वह आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे. उनकी गेंदों के जादू से कोई भी बच नहीं पाया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top